भारतीय डाक विभाग ने यूपी सर्किल के लिए जीडीएस के पदों पर जारी की भारी वैकेंसी, जानें कैसे होगा आवेदन
भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भारी वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के तहत ग्रामीण डाक सेवक के कुल 4,264 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी।
लखनऊ : अब उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं का लम्बे इंतजार का समय अब ख़त्म हुआ। भारतीय डाक विभाग ने उत्तर प्रदेश सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भारी वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के तहत ग्रामीण डाक सेवक के कुल 4,264 पोस्ट पर भर्तियां की जाएंगी।
इन जारी पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो चुकी है और 22 सितंबर, 2021 तक जारी रहेगी। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिणिक योग्यता:
जीडीएस के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, अभ्यर्थियों को अनिवार्य विषय के रूप में अंग्रेजी, गणित और स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए।
आयु सीमा:
भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार की आयु 23 अगस्त 2021 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। मगर आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा में सरकार द्वारा मिली नियमानुसार छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
जीडीएस के इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन उसके ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर तैयार की गई मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के अलावा उत्तराखंड सर्किल के लिए भी भर्तियां जारी की गई हैं। इस सर्किल के लिए 500 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: गेट परीक्षा के लिए 30 अगस्त से शुरू होगा आवेदन, जानें कैसे और कब है परीक्षा