इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस के पदों पर जारी की भारी भर्ती, जल्द करें आवेदन
इंडियन ऑयल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह नियुक्तियां कुल 480 पदों पर की जाएंगी। ऐसे में इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक साइट iocl.com पर आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली : भारत की जानीमानी तेल वितरक कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भारी भर्ती जारी की है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह नियुक्तियां कुल 480 पदों पर की जाएंगी। ऐसे में इन पदों पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक साइट iocl.com पर आवेदन कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन ऑयल में इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 13 अगस्त, 2021 से शुरू होकर 28 अगस्त, 2021 तक चलेगी। इसलिए आवेदन के इक्षुक उम्मीदवार इस तारीख के दौरान आवेदन कर दें। कंपनी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टेक्निकल और नॉन टेक्निकल ट्रेंड अप्रेंटिस की नियुक्ति दक्षिण भारत के राज्यों में की जाएगी।
जरुरी तिथियां
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि
13 अगस्त, 2021 - आवेदन की अंतिम तिथि
28 अगस्त, 2021 - लिखित परीक्षा
19 सितंबर, 2021 - दस्तावेज़ सत्यापन
27 सितंबर, 2021
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों और अधिसूचित पात्रता मानदंडों को पूरा करने के आधार पर उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर होगा। वहीं लिखित परीक्षा एमसीक्यू के साथ आयोजित की जाएगी।
उम्र सीमा:
इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 24 वर्ष होना चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: कारीगरों के हुनर को देश-दुनिया में पहचान दिलाएगा एनसीयूआई हाट