Career
इंडियन नेवी ने सेलर्स म्यूजिशियन के 33 पदों पर जारी की भर्ती, जानें कैसे होगा आवेदन
10वीं क्लास पास विद्यार्थियों के लिए इंडियन नेवी ने सेलर्स म्यूजिशियन के 33 पदों पर भर्तियाँ निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की इक्षा रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे विद्यार्थियों के लिए इंडियन नेवी लेकर आया है सुनहरा मौक़ा। 10वीं क्लास पास विद्यार्थियों के लिए इंडियन नेवी ने सेलर्स म्यूजिशियन के 33 पदों पर भर्तियाँ निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन की इक्षा रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मगर नेवी ने इन पदों पर आवेदन करने से पहले एक शर्त रखा है। नेवी के शर्त के हिसाब से आवेदन करने वाला व्यक्ति अविवाहित होना चाहिए। आवेदनकर्ता इन पदों पर 6 अगस्त तक आवेदन कर सकता है।
पदों का विवरण:
- सेलर म्यूजिशियन: 33 पद
आयु सीमा:
- इन पदों पर आवेदन की इक्षा रखने वाले उम्मीदवार का जन्म एक अक्टूबर 1996 से 30 सितंबर 2004 के बीच हुआ हो।
वेतन:
- उम्मीदवार को ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 14, 600 रूपए प्रतिमाह स्टाईपेंड के तौर पर दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवार को डिफेंस के लेवल 3 के अनुसार 21 हजार 700 रूपए से 69 हजार 100 रूपए का वेतन दिया जाएगा।
योग्यता:
- इन पदों पर आवेदन की इक्षा रखने वाले उम्मीदवार का भारत सरकार के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरुरी है।
चयन प्रक्रिया:
- कोरोना से बढ़ते परेशानी को मद्देनज़र रखते हुए सिर्फ 300 उम्मीदवार को शोर्टलिस्ट किया जाएगा।
- उम्मीदवार को फाइनल सिलेक्शन के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट और म्यूजिक टेस्ट पास करना होगा।
आवेदन प्रक्रिया:
- इन पदों पर आवेदन की इक्षा रखने वाले उम्मीदवार इंडियन नेवी कि अधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारिख 6 अगस्त 2021 है।
यह भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के नतीजे जारी, 10वीं में 99.54 और 12वीं 97.88 फीसदी विद्यार्थी पास