भारतीय पर्वतारोही नारायण अय्यर का नेपाल की कंचनजंगा पहाड़ी पर चढ़ते वक्त हुआ निधन
दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा(Kangchenjunga) की पहाड़ियों पर चढ़ते वक्त एक भारतीय पर्वतारोही(Indian mountaineer ) की मौत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यह हादसा आज तब हुआ जब भारतीय पर्वतारोही नारायण अय्यर(Narayan Iyer) कंचनजंगा पहाड़ी पर चढ़ाई कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक, यह इस मौसम की पहली दुर्घटना है जिसमें किसी की जान गई है।
ये भी पढ़े : – अब फ्री नहीं होगी ट्विटर सर्विस, इन यूजर्स को चुकानी पड़ेगी कीमत
52 वर्ष के थे अय्यर
एजेंसी की ओर से बताया गया है कि यह इस मौसम की पहली दुर्घटना है. एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि नारायण अय्यर 52 साल के थे. उन्हें 8000 मीटर से ऊपर नहीं जाने के लिए कहा गया था, क्योंकि वहां पर ज्यादा खतरा रहता है. इसके बावजूद वह ऊपर गए और 8200 मीटर पर जाकर उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर गए. नारायण के शव को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. अधिकारियों ने बताया कि, उनके शव के पास पहुंचने की कोशिश की जा रही है