
इंडियन आइडल की टीआरपी ने बनाया रिकॉर्ड, सोनू कक्कड़ ने शेयर की पार्टी की तस्वीरें
सोनी टीवी का सिंगिंग शो इंडियन आइडल का सीजन 12 खत्म हो चुका है। लेकिन ऑडियंस के सिर पर अभी भी इस शो का जादू चल रहा है। इस शो के लास्ट एपिसोड ने शानदार टीआरपी रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी वजह से इसका कमाल जारी है। इस बात की जानकारी म्यूजिशियन सोनू कक्कड़ ने सोशल मीडिया के ऑफिशियल अकाउंट से एक पार्टी की फोटो शेयर करते हुए दी है।
खबरों के मुताबिक, इंडियन आइडल 12 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड को 3.7 की टीआरपी मिली है। इंडियन आइडल 12 इस बार कई बार कंट्रोवर्सी में बना रहा। कंट्रोवर्सी में आने के बाद इसे सोशल मीडिया पर बैन करने की मांग उठी। लेकिन इसकी टीआरपी रेटिंग ने शानदार बढ़ोतरी हुई।
इस शो से जुड़ी 3.7 की टीआरपी की खुशखबरी को टीम ने शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया है, जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सोनू कक्कड़ ने पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “द ग्रेटेस्ट फिनाले को 3.7 की भारी टीआरपी मिली पार्टी तो बनती है’। वहीं सामने आए वीडियो में होस्ट आदित्य नारायण, जज सोनू कक्कड़, विशाल डडलानी केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।
इंडियन आइडल 12 टीवी शो का सबसे चलने वाला शो था। पहली बार ग्रांड फिनाले का टीवी पर 12 घंटे लंबा फिनाले एपिसोड शूट हुआ। पवनदीप राजन ने 25 लाख रुपये के चेक और एक शानदार कार के साथ इंडियन आइडल 12 ट्रॉफी जीती। फाइनलिस्ट अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, मोहम्मद दानिश, निहाल टौरो और शनमुखप्रिया को मेकर्स ने खास उपहार देखकर उन्हें सम्मानित किया।
इंडियन आइडल 12 के ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, अलका याग्निक, उदित नारायण, कुमार शानू, मीका सिंह, सुखविंदर सिंह और कई अन्य हस्तियां शो में शामिल हुईं।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के लिए जारी किए नए दिशानिर्देश