भारतीय सेना ने लिया टीवी कलाकार अमरीन भट की मौत का बदला, मुठभेड़ में 10 आतंकवादी को मार गिराया
जम्मू कश्मीर : भारतीय सेना(Indian Army) ने कश्मीरी टीवी एक्ट्रस अमरीन भटकी(Amreen Bhatki) मौत का इतकाम ले लिया है। जी हं आपने सही सुना सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में जैश-ए- मोहम्मद(Jaish-e-Mohammed) और लश्कर-ए-तैयबा(Lashkar-e-Taiba) के 10 आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस बात की जानकारी, आईजीपी कश्मीर ने खुद ट्वीट दी है। आईजीपी ने बताया कि, ‘टीवी कलाकार अमरीन भट की हत्या का मामला 24 घंटे में सुलझा लिया गया। कर्मीर घाटी में ह दिनों में जैश-ए-मोहम्मद के 3 और लश्कर-ए-तैयबा के 7 समेत 10 अतंकवादी मारे गए।”
ये भी पढ़े :- बिहार के बेगूसराय में एक कार्यक्रम में टूटा मंच , बाल – बाल बचे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
गौरतलब है की, गुरुवार को जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पुलवामा(Pulwama) जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी घिर गए थे, जिन्होंने बुधवार को एक महिला टीवी कलाकार की हत्या की थी। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने ट्वीट कर कहा था, ”दिवंगत कलाकार अमरीन भट के दोनों हत्यारे (लश्कर के आतंकवादी) अवंतीपोरा मुठभेड़ में घिर गए हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।”
ये भी पढ़े :- विधान परिषद्: संजय लाठर का कार्यकाल खत्म, अब आजमगढ़ के लाल होंगे नेता प्रतिपक्ष
अभिनेत्री की गोली मारकर की गयी हत्या
मरीन भट टीवी कलाकार और सोशल मीडिया स्टार थीं जिनकी बड़गाम जिले के चदूरा में बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और उनका 10 वर्षीय भतीजा इस हमले में घायल हो गया था। इससे पहले एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में अगन हांजीपुरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।