भारतीय सेना ने तकनीकी ग्रेजुएट पाठ्यक्रम के पदों पर जारी की भारी भर्ती, जल्द करें आवेदन
आर्मी में नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना ने तकनीकी ग्रेजुएट पाठ्यक्रम (TGC-134) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन के इक्षुक उम्मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
नई दिल्ली : आर्मी में नौकरी का सपना देख रहे हमारे देश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। ऐसे उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना ने तकनीकी ग्रेजुएट पाठ्यक्रम (TGC-134) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ऐसे में इन पदों पर आवेदन के इक्षुक उम्मीदवार अपने आवेदन के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। बता दें, भारतीय सेना द्वारा जारी इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2021 है।
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार इसके अलावा इस लिंक https://joinindianarmy.nic.in/Default.aspx?id=143&lg=eng& पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। वहीँ, सेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/TGC_134_COURSE.pdf का इस्तेमाल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
17 अगस्त 2021 : ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि
15 सितंबर 2021 दोपहर 3 बजे तक: ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि
भर्ती से जुडी जानकारी
कुल पद – 29
सिविल/भवन निर्माण टेक्नोलॉजी– 10
आर्किटेक्ट– 1
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स – 3
कंप्यूटर इंजीनियरिंग / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी / इंफो टेक / एम एससी कंप्यूटर एससी – 8
सूचना प्रौद्योगिकी (IT) – 3
इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन – 2
माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स और माइक्रोवेव – 1
टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग – 1
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन – 1
सैटेलाइट कम्युनिकेशन – 1
Aeronautics/एयरोस्पेस –1
इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन / इंस्ट्रुमेंटेशन – 2
फाइबर ऑप्टिक्स – 1
योग्यता
इन पदों पर आवेदन की इक्षा रखने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग का डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन की इक्षा रखने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों की चयन प्रत्येक इंजीनियरिंग विषय / स्ट्रीम के लिए निर्धारित कटऑफ मार्क्स के आधार पर की जाएगी।
यह भी पढ़ें: करनाल एसडीएम के आदेश पर सियासत हुई तेज, अधिकारियों ने लिया एसडीएम का पक्ष