सिख- हिंदू अल्पसंख्यकों को शरण देगा भारत, लोगों के लिए विशेष अफगानिस्तान सेल नंबर किया जारी
भारत अभी तक अपने कुल 150 लोगों को भारत ला चुका है और आगे भी सरकार तैयार है। इसी के चलते पीएम आवास पर बैठक बुलाई गई जिसमे इस मुद्दे पर चर्चा हुई। जिसमें पीएम ने वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के निर्देश दिए।
नई दिल्ली : तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की हालत खस्ता हो गई है। जिसके चलते हर देश वहां फंसे अपने देश के लोगों को जल्द से जल्द वहां से निकालने का प्रयास जारी हैं। जिसके चलते भारत अभी तक अपने कुल 150 लोगों को भारत ला चुका है और आगे भी सरकार तैयार है। इसी के चलते पीएम आवास पर बैठक बुलाई गई जिसमे इस मुद्दे पर चर्चा हुई। जिसमें पीएम ने वहां फंसे भारतीयों को वापस लाने के निर्देश दिए। साथ ही भारत ने अल्पसंख्यक लोगों को अपने देश में शरण देने की भी बात कही है।
साथ ही पीएम ने अपने नागरिकों की रक्षा करने के साथ साथ वहां फंसे सिख और हिंदू अल्पसंख्यकों को हर मदद देने की बात कही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने 24 घंटे चलने वाले विशेष अफगानिस्तान सेल नंबर जारी किया है जिसके साथ whatsapp और मेल भी जारी किया है। मंगलवार 17 अगस्त को भारत फिर से अपने इस 120 भारतीयों को लेकर भारत आया है।
वापस लाए लोगों में भारतीय दूतावास के कई कर्मचारी, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी और कुछ भारतीय पत्रकार भी शामिल है। वापस आए भारतीयों ने जानकारी दी कि काबुल में अभी करीब 300 और लोग फंसे है। साथ ही अफगानिस्तान में कब्जा करने के बाद तालिबान ने वहां गिरफ्तार सभी तालिबान कमांडर, अलकायदा और इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों और लड़ाकों को आजाद कर दिया है जो कि अफगानिस्तान की लोगों के लिए अच्छा संदेश नहीं है।
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने किया प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2.0 का शुभारंभ