INDIA vs SA : टीम के पास सीरीज जीतने का एक और मौका, अफ्रीका क खिलाफ दूसरा मुकाबला आज
दक्षिण अफ्रीका की टीम आज तक भारत में सीरीज नहीं हारी है। टीम ने भारत में दशरथ इटली मुकाबले खेले हैं जिनमें उसे पांचवे जीत
स्पोर्ट्स डेस्क:
भारत और दक्षिण अफ्रीका (southafrica)के बीच आज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। सीरीज (series)के पहले मुकाबले में भारत ने अफ्रीका पर शानदार जीत दर्ज की थी। आज होने वाले मुक़ाबकले को जीतकर भारत के पास सीरियस पर कब्जा करने का मौका है। भारतीय टीम (indian teem)ने पहले ऑस्ट्रेलिया को हराया है और अब अफ्रीका को हारने के साथ एक और सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी| प्रमुख खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद भी टीम अच्छी फार्म में दिख रही है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज गुवाहाटी(guwahati) के स्टेडियम दोनों टीमों के आमने-सामने भिड़ंत होगी। पहले मुकाबले में अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था | उसके लिए यह मैच करो या मरो का होगा। वही टीम इंडिया यह मैच जीत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी।
भारत में भारी रही है अफ्रीका की टीम
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम आज तक भारत में सीरीज नहीं हारी है। टीम ने भारत में दशरथ इटली मुकाबले खेले हैं जिनमें उसे पांचवे जीत और चार विहार मिली है और दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बिनती जा रहा है। आंखों को दिखाया कहा जा रहा है कि भारत में दक्षिण अफ्रीका हमेशा भारी रही है।