भारत ने पाकिस्तान को घेरा, एससीओ सदस्यों से की कार्रवाई करने की मांग
ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाबे में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की मीटिंग आयोजित हुई. इस मीटिंग में सभी देशों के के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों शामिल हुए. इस मीटिंग में भारत ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई.
पाकिस्तान के एनएसए मोईद युसूफ ने भी हिस्सा लिया. भारत के एनएसए अजित डोभाल ने शंघाई सहयोग संगठन की मीटिंग सीमा पार हो रही आतंकी गतिविधियों में शामिल पाकिस्तानी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई की सारी जानकारी पेश की.
अजित डोभाल ने दो पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद का नाम लिया और कहा कि एससीओ के सदस्य देशों को इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करवानी चाहिए.
डोभाल ने की मांग
डोभाल ने आतंकवादी संगठनों और आतंकवादियों पर अंतरराष्ट्रीय पैमानों के अनुसार कार्रवाई करने की वकालत की. उन्होंने एससीओ और फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) के बीच समझौते (MoU) का भी जिक्र किया. कहा कि आतंकी फंडिंग के लिए इन सभी इंटरनैशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए. बता दें कि एफएटीएफ ने पाकिस्तान को उसके यहां मौजूद आतंकवादियों और आतंकी संगठनों की फंडिंग के खिलाफ ऐक्शन प्लान सौंप रखा है, जिसकी हर मीटिंग में समीक्षा की जाती है.
डोभाल ने एससीओ के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों से कहा कि हथियारों की स्मगलिंग के लिए आतंकवादियों द्वारा ड्रोन समेत अन्य नई-नई तकनीक के इस्तेमाल पर नजर रखनी चाहिए. आतंकवादी संगठन डार्क वेब, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन और सोशल मीडिया का दुरुपोयग कर रहे हैं. हमें आतंकियों की इन सभी गतिविधियों को बंद करना होगा.