
छात्रों के प्रति चीन की उदासीनता के बाद भारत ने चीनी पर्यटक वीजा किया निलंबित
भारत ने चीनी नागरिकों के लिए पर्यटक वीजा निलंबित किया यह जानकारी इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) ने 20 अप्रैल को दी। भारत ने यह कदम चीनी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के यहां आने की अनिच्छा के बाद उठाया है। भारत चीनी विश्वविद्यालयों में नामांकित लगभग 22,000 भारतीय छात्रों की समस्याओं का मुद्दा उठा रहा है। ये छात्र वहां जाकर क्लास नहीं ले सकते.
चीन ने अभी तक इन छात्रों को यहां आने की इजाजत नहीं दी है. 2020 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी फैलने के कारण इन छात्रों को पढ़ाई छोड़ कर भारत लौटना पड़ा था. भारत पर 20 अप्रैल को जारी एक सर्कुलर में आईएटीए ने कहा कि चीनी नागरिकों को जारी किए गए पर्यटक वीजा अब वैध नहीं हैं।
इसमें कहा गया है कि निम्नलिखित यात्रियों को भारत में प्रवेश करने की अनुमति है – भूटान, भारत, मालदीव और नेपाल के नागरिक, भारत द्वारा जारी निवास परमिट वाले यात्री, भारत द्वारा जारी वीजा या ई-वीजा वाले यात्री, भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई के साथ) ) कार्ड या बुकलेट, पीआईओ कार्ड वाला यात्री और राजनयिक पासपोर्ट वाला यात्री।