भारत-श्रीलंका सीरीज की ये हैं नई टाइमिंग, यहां देखें पुरा शेड्यूल
श्रीलंका क्रिकेट ने जारी की सीरीज की नई टाइमिंग
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम में कोरोना प्रकोप देखने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में तमाम सीरीज को टाल दिया था। लेकिन एक बार फिर से भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच होने वाले वनडे और टी20 सीरीज का संशोधित शेड्यूल श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने जारी कर दिया हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज को 13 की जगह अब 18 तारीख से खेला जाएगा।
तो वहीं, सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और बताया कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैचों का समय भी बदल दिया गया है। इस पोस्ट के मुताबिक, सीरीज के वनडे मैच अब 2.30 बजे की जगह दोपहर 3.00 बजे से खेले जाएंगे। वहीं, टी20 मैच रात 8.00 बजे से शुरू होंगे। इससे पहले दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज शाम 7.00 बजे से शुरू होने वाली थी।
श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम दूसरी है, जिसकी कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है। दरअसल, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों वाली भारतीय फिलहाल इंग्लैंड में है, जहां अगस्त में उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। शिखर धवन की कप्तानी वाली इस भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार उप कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।
आपको याद करा दें कि हाल ही में कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर दोनों टीमों के बीच इस सीरीज को स्थगित करने के बाद यह हालिया बदलाव हुए हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शीर्ष भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा लिमिटेड ओवर्स के संशोधित कार्यक्रम को साझा किए जाने के बाद कहा था, ”हमारी मेडिकल टीम श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के डॉक्टरों की टीम के साथ लगातार संपर्क में है और साथ में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन कर रही है, जो सीरीज को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।”