Entertainment
21 वर्षों बाद लौटा भारत के पास मिस यूनिवर्स का ताज, हरनाज सिंधू बनीं मिस यूनिवर्स
दिल्ली।। तकरीबन 21 वर्षों के बाद आज करीब भारत के एक बार फिर मिस यूनिवर्स ताज वापस मिल सका है।चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स के खिताब जीता है। उसके बाद ही देश भर में उनके नाम के चर्चे शुरू हो गए है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर #HarnaazSandhu ट्रेंड करने लगा।
हरनाज के पास बधाइयों का तांता लग गया है। हर कोई उनको बधाई देने के लिए उतावला नजर आया। थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर हरनाज को बधाई देने वालों के बीच होड़ लग गई। ट्विटर, फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम हर कहीं पर बस एक ही नाम ट्रेंड कर रहा है हरनाज।