
कल होगी भारत व चीन की 14वें दौर की वार्ता
भारत-चीन सीमा विवाद को सुलझाने के लिए 13 दौर की वार्ता विफल होने के बाद 14वें दौर की वार्ता 12 जनवरी को होगी। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि भारत और चीन के बीच सैन्य स्तर की बातचीत के लिए तारीख तय कर दी गई है। भारत-चीन सीमा विवाद पिछले डेढ़ साल से लद्दाख में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास तनाव का सबब बना हुआ है। सीमा तनाव को दूर करने के लिए दोनों देश एक बार फिर कमांडर स्तर पर बातचीत करेंगे। दोनों देशों के बीच यह 14वें दौर की वार्ता होगी।
अधिकारी के मुताबिक भारत और चीन के बीच बातचीत चीनी पक्ष के चुशुल-मोल्दो प्वाइंट पर होगी। अधिकारियों ने कहा कि भारत वार्ता के दौरान सीमा पर तनाव कम करने की कोशिश करेगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भारत और चीन के बीच (भारत-चीन संघर्ष) 13 चर्चा हो चुकी है। इससे पहले 13वें राउंड की चर्चा भी असफल रही थी। 13वें दौर की बातचीत चुशुल मोल्दो सीमा पर भी हुई. इस वार्ता में भारत को विवाद को सुलझाने का कोई रास्ता निकालना चाहिए ताकि द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया जा सके।