
independence day 2022 : डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रदर्शनी का किया गया आयोजन, छात्रों ने पेश की अविश्वसनीय कलाकारी
लखनऊ : इस वर्ष देश अपनी का आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके साथ ही स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगाँठ के मौके पर राजधानी लखनऊ के डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय(Dr. Shakuntala Mishra Rehabilitation University) में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस चित्रकला प्रदर्शनीय(painting exhibition) के जरिये छात्रों ने अपनी पेटिंग के जरिये देश के स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही छात्रों इस प्रदर्शनी में अपनी अविश्वसनीय कलाकारी का भी प्रदर्शन किया है।
विश्वविद्यालय में विशेष चित्रकला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
डॉ शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय द्वारा चित्रकला की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छात्रों ने आजादी के जुड़े कई सारी घटाओं के साथ देश की महत्वपूर्ण संस्कृति, धरोहरों का चित्रण करते हुए, अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस चित्रकला प्रदर्शनीय को लोगों द्वारा काफी सराहना मिल रही है।
प्रदर्शनी में कुलपति समेत ये लोग रहे शामिल
विश्वविद्यालय में स्वंतन्त्रता दिवस(independence day) पर आयोजित की गयी चित्रकला प्रदर्शनीय में विश्वविद्यालय कुलपति माननीय राणा कृष्णपाल सिंह(Rana Krishnapal Singh) ने इस प्रदर्शनी का आगाज किया। इसके साथ ही कुलपति ने इस प्रदर्शनीय में प्रतिभागी व विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष पांडे राजीव नयन, कार्यक्रम संयोजक डॉ सुनीता शर्मा, डॉक्टर अवधेश मिश्रा , अरुण भारती,फौजदार, रीना गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।