IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित
एशिया कप जीता देशों में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी।
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू t20 सीरीज के लिए 15 सदस्य भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया। यह सीरीज आगामी 5 दिसंबर से खेली जाएगी। हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी। वह टीम की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्र का छोटी जिसकी वजह से उन्हें सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ t20 सीरीज में जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। बाद में अक्टूबर में ही श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीता देशों में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेगी।
मध्यप्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा का आज 10वां दिन, दो दिन बाद राजस्थान में करेगी प्रवेश
2 साल पहले हुए पिछले टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था। फाइनल में 150n का पीछा करते हुए भारतीय टीम 99 रन पर आउट हो गए थे और ऑस्ट्रेलिया 50 रन से मैच जीत गया था।