![Shikhar Dhawan](/wp-content/uploads/2022/07/Shikhar-Dhawan.jpg)
IND vs WI 3rd ODI: Sachin Tendulkar को पीछे छोड़ ये इतिहास रचेंगे Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan से पहले 8 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में 800 चौके लगा चुके हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस मामले में सबसे आगे हैं।
Sports Desk: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे 27 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमें पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में भिड़ेंगी। Shikhar Dhawan के पास आखिरी वनडे में दो चौके लगाकर इतिहास रचने का मौका है। Shikhar Dhawan इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पहले एकदिवसीय मैच में 97 रन बनाए, जिसमें उनका शतक तीन रन से चूक गया। दूसरे वनडे में 13 रन बनाए और उनके बल्ले से एक भी चौका नहीं लगा। शिखर धवन आखिरी वनडे में चौकों का बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज Shikhar Dhawan अगर तीसरे वनडे में दो चौके लगाते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 800 चौके पूरे कर लेंगे।
Sachin Tendulkar इस मामले में सबसे आगे
धवन ने अब तक 153 मैचों की 150 पारियों में 798 चौके लगाए हैं। Shikhar Dhawan से पहले 8 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी वनडे क्रिकेट में 800 चौके लगा चुके हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस मामले में सबसे आगे हैं।
2016 के चौके सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। Shikhar Dhawan सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वह तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं। 2010 में पदार्पण करने वाले शिखर धवन ने 34 टेस्ट में 2315 रन, 153 एकदिवसीय मैचों में 6435 रन और 68 टी 20 आई में 1759 रन बनाए हैं। नियमित कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है और शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई है।