Sports

IND vs SL ODI: विराट के बाद सिराज का कहर, भारत ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10वां और वनडे करियर का 46वां शतक जमाया। यह इस फॉर्मेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्‍होंने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में नाबाद 166 रन की पारी खेली है। कोहली ने 110 गेंदों की पारी में 13 चौके और आठ छक्के जमाए। यह विराट के करियर का 46वां शतक है। इससे पहले ओपनर शुभमन गिल (116) ने करियर का दूसरा शतक जमाया। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर (38 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (42 रन) ने भी अच्छी पारियां खेलीं। भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 390 का स्कोर बनाया।

इसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने 22 ओवर में नौ विकेट पर 73 रन बनाए और भारत से उस 317 रन से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका की ओर से नुवानिडु फर्नांडो ने सबसे ज्‍यादा 19 रन बनाए। इसके अलावा कप्‍तान दसुन शनाका 11 रन, दुनिथ वेलागे (कन्कसन) 3 रन, चमिका करुणारत्ने एक रन, वनिंदु हसरंगा एक रन, कुसल मेंडिस 4 रन, चरिथ असलंका एक रन और अविष्का फर्नांडो एक रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से मोहम्‍मद सिराज ने सबसे ज्‍यादा चार, मोहम्‍मद शमी और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।

कैटरीना ने ब्रालेट होकर कराया बोल्ड फोटोशूट, इंटरनेट का बड़ा तापमान

श्रीलंका के खिलाफ विराट का 10वां शतक

इससे पूर्व विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10वां और वनडे करियर का 46वां शतक जमाया। यह इस फॉर्मेट में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। पहले यह रिकॉर्ड विराट और सचिन के नाम संयुक्त रूप से था। इस मैच से पहले विराट ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ-नौ शतक जमाए थे। वहीं, सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नौ वनडे शतक जमाए थे।

कोहली के अलावा ओपनर शुभमन गिल ने 116 रन की पारी खेलते हुए अपना दूसरा वनडे शतक जड़ा। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रन, श्रेयस अय्यर (38 रन), केएल राहुल (7 रन) और सूर्यकुमार यादव ने चार रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से कसुन राजिता और लहिरू कुमारा ने दो-दो व चामिका करुणारत्ने ने एक विकेट हासिल किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: