IND vs SL: भारत-श्रीलंका का पहला टी-20 मैच आज, इस युवा पर सबकी निगाहें…
टीम की कमान टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दी गई है वहीं श्रीलंका की कमान दासुन शनाका संभालेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका के बीच 3 t20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को दी गई है वहीं श्रीलंका की कमान दासुन शनाका संभालेंगे।
आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अभी तक के मुकाबले में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन मैं भारत श्रीलंका पर एक बेहतर प्रदर्शन कर आगामी 2024 में होने वाले विश्वकप के लिए एक बेहतर टीम संतुलन के लिए प्रयोग कर रहा है। भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 9 टी-20 फ्रिज खेली है जिसमें सात भारत ने जीती है तो एक श्रीलंका ने जीती है।
कर्नाटक के प्रसिद्ध संत सिद्धेश्वर स्वामीजी ने 81 वर्ष में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने जताया शोक
गौरतलब है कि दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अब देखना यह है कि सीरीज के पहले मुकाबले में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं। युवा खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली दोनों टीमें जोश से भरपूर नजर आ रही है क्योंकि सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन ,और राहुल को आराम दिया गया है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पंड्या( कप्तान) ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), शुभ्मन गिल,संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, यजुवेंद्र चहल, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, वानिंदु हसरंगा, भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षणा, दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा।