![](/wp-content/uploads/2022/06/images-10-2-639x470.jpeg)
IND vs SA T20: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दी 48 रनो से मात…
भारत व साउथ अफ्रीका के बीच डवाई.एस. एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हरा दिया। इस जीत के बाद भारत ने सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है।
हालांकि इस हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए। भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 और ईशान किशन ने 54 जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 31 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 19.1 ओवर में 131 रन ही बना सकी।
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कप्तान टेम्बा बावुमा (8), रेजा हेंड्रिक्स (23), रॉसी वैन डेर डूसन (1), ड्वेन प्रीटोरियस (20) और डेविड मिलर (3) दक्षिण अफ्रीका के लिए कुछ खास नहीं कर सके। पिछले मैच के हीरो रहे हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने चार-चार जबकि अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।