Sports
IND vs SA : भारत ने 116 रन पर गंवाए तीन विकेट, पुजारा पवेलियन लौटे
केपटाउन में इतिहास रचने के इरादे से भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अच्छी शुरुआत की। लेकिन केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पहले विकेट के लिए 31 रन ही जोड़ सके। मयंक और राहुल लगातार ओवरों में विकेट गंवा रहे थे।
लंच के बाद चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। इस लेखन के समय तक, भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 116 रन बनाए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट आज से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान विराट कोहली की आखिरी टेस्ट में वापसी वहीं, चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।