IND vs NZ : भारत की युवा टीम का सामना न्यूजीलैंड से, ईशान और गिल करेंगे पारी की शुरुआत
सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है जबकि हेड कोच राहुल टीम को भी सीमित ओवरों के छह मैचों में आराम दिया
स्पोर्ट्स डेस्क : t20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आज भारत की युवा टीम वेलिंगटन में शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम ने पिछले 2 वर्ष में टी-20 प्रारूप के दो विश्वकप खेले लेकिन गलतियों से सबक नहीं सीखा है साल 2021 में यूपी में हुए विश्व कप में टीम पहले दौर से बाहर हो गई थी लेकिन अब आस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार कर खिताब पर कब्जा करने से वंचित रह गई।
सीएम योगी का गुजरात दौरा आज, मोरबी में जनसभा को करेंगे संबोधित
बता दें कि लगातार शीर्ष क्रम के विफल रहने के चलते हैं भारत को इसका सामना करना पड़ा है पिछले 9 वर्ष से टीम आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई है t20 का अगला विश्व कप 2024 में खेला जाना है ऐसे में टीम के युवाओं को मौका देने के लिए पर्याप्त समय भी है। इस सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है जबकि हेड कोच राहुल टीम को भी सीमित ओवरों के छह मैचों में आराम दिया गया है।
टीम में युवा ईशान किशन और शुभ्मन गिल कर सकते हैं ओपनिंग
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 विश्वकप में शानदार फॉर्म में रहे विराट कोहली को लेकर विश्व कप से पहले आलोचना हो रही थी ऐसा लग रहा है कि 2024 विश्व कप से पहले संभवतः सबसे छोटे प्रारूप में ज्यादा मैच खेलने को ना मिले।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11…..
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।