
IND vs ENG: जानिए आज की प्लेइंग इलेवन, इन प्लेयर्स की हो सकती हैं एंट्री
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में भारत सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा। भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर सीरीज में अच्छी शुरुआत की। हालांकि भारत ने पहला मैच जीत लिया और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम के लिए बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: अमरनाथ गुफा पास जम्मू कश्मीर में फटा बादल, चपेट में आने से 13 श्रद्धालुओं की मौत, 40 लापता
दरअसल, बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच के लिए अलग-अलग टीम की घोषणा की थी। आज के मैच (9 जुलाई) में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर दबाव होगा, जो पांच महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कोहली ने आखिरी बार फरवरी में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
ये भी पढ़ें: भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को करें ये काम
बता दें प्लेइंग 11 को चुनना भारत के लिए एक बड़ी समस्या होगी। पहले टी20 मैच में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। अब दूसरे मैच से विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो रही है। बड़ा सवाल यह है कि ऐसे में 11 खेलना कैसा होगा।
विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।