Sports

IND VS ENG : भारतीय क्रिकेट टीम ने किया लॉर्ड्स का किला फ़तेह

 

लॉर्ड्स : भारत के विश्व स्तरीय पेस अटैक ने सोमवार को यहां दूसरे टेस्ट में पहले बल्ले से अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। उसके बाद में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 151 रन से हरा दिया।

इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ  पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे पारी में भारत का ऊपरी क्रम में पुजारा और रहाणे के अलावा सब जल्द ही आउट हो गए थे।

पर निचले क्रम के बल्लेबाज़ी के सहारे भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रन ही बना पायी।

लॉर्ड्स में खेले गए 19 मैचों में भारत की ये तीसरी जीत है। इससे पहले 1986 और 2014 में भारत ने लॉर्ड्स  में जीत हासिल की थी।  अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के छह अंक हैं।

मोहम्मद सिराज ने भारत की तरफ से  सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। उन्होंने 32 रन दिए।  जसप्रीत बुमराह ने तीन, इशांत ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया। भारत की तरफ से रहाणे ने 61 , मोहम्मद शमी ने नाबाद 56 और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 34 रन बनाये। इसकी मदद से भारत ने आठ विकेट खो कर 298 रन बनाए थे। र

हाणे और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई थी। वहीं, इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने तीन विकेट , ओली रॉबिन्सन और मोईन अली ने दो-दो विकेट लिए।

पहली पारी में भारत की तरफ से  राहुल (129) और रोहित शर्मा (83) ने शानदार बल्लेबाजी की थी।  पहली पारी में भारत ने 364 रन का स्कोर खड़ा किया था। KL राहुल इस मैच में मेन ऑफ़ द मैच रहे।

ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : आम आदमी पार्टी ने किया मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: