
IND vs BAN ODI: भारत-बांग्लादेश के बीच आज दूसरा वनडे, अक्षय की हो सकती है वापसी
सीरीज में बने रहने के लिए उसे इस मुकाबले में जीत बेहद अहम हो गई है। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए उसे इस मुकाबले में जीत बेहद अहम हो गई है। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम 7 साल में पहली बार द्विपक्षीय सीरीज के लिए बांग्लादेश गई है इससे पहले 2015 में जब एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने बांग्लादेश का दौरा किया था तब उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
Himachal Pradesh: महापोल में BJP-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
बता दें कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी आलोचकों के निशाने पर हैं क्योंकि हाल ही के दिनों में उनकी फॉर्म और कप्तानी कोई अच्छी नहीं रही है। टी20 विश्व कप के बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद रोहित पहले मैच में भी कुछ अच्छा नहीं कर सके स्पिन के खिलाफ उनकी परेशानी जगजाहिर है और बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने उन्हें आउट किया रोहित के अलावा शिखर धवन विराट कोहली पर भी जिम्मेदारी होगी।
टीम में हो सकती है अक्षर पटेल की वापसी
पहले वनडे में भारतीय टीम के लिए अच्छी चीज के राहुल का फोन था जिन्होंने 73 रनों की पारी खेली भारत त्रिपाठी रजत पाटीदार में किसी एक को लाकर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत कर सकता है। वहीं मध्यक्रम में वाशिंगटन सुंदर की पारी से भारत को आत्मविश्वास मिला अब देखना यह होगा कि एकदिवसीय से बाहर रहने वाले अक्षर पटेल टीम में वापसी करते हैं या नहीं। अक्षर पटेल की वापसी के साथी बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद को बाहर बैठना पड़ेगा।