India Rise Special

टीचर्स डे पर ये मैसेज भेजकर बढ़ाएं शिक्षक का सम्मान, जानें इसे मनाने की खास वजह !

पूरा देश हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाता है। ये दिन शिक्षकों को आभार प्रकट करने के लिए मनाते हैं। 5 सितंबर को स्कूलों में तरह -तरह के प्रोग्राम होते हैं। आज हम आपको खास मैसेज के साथ बताएंगें शिक्षक दिवस के बारे में। ये मैसेज अपने शिक्षकों को भेजकर उन्हें टीचर डे की बधाई दे सकते हैं और उन्हें स्पेशल महसूस करवा सकते हैं।

शिक्षक दिवस 5 सितंबर 1888 को भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। ये दिन पूरी तरह से शिक्षकों को समर्पित होता है। इस दिन लोग अपने शिक्षक, गुरु या टीचर्स के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हैं और उनको गिफ्ट्स देते हैं और उन्हें अच्छा महसूस करवाते हैं।

टीचर डे से जुड़ी कहानी

डॉ राधाकृष्‍णन का जन्म तमिलनाडु के तिरुमनी गांव में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वे बचपन से ही किताबें पढ़ने के शौकीन थे और स्वामी विवेकानंद से काफी प्रभावित थे। राधाकृष्णन के जन्मदिन को 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मना जा रहा है। उन्होंने अपने छात्रों से जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी।

राधाकृष्णन जब भारत के राष्ट्रपति बने तो उनके कुछ छात्र व मित्र उनके पास पहुंचे और उनसे अनुरोध किया कि वे उन्हें अपना जन्मदिन मनाने की अनुमति दें। उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन को अलग से मनाने के बजाय इसे 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो यह मेरे लिए गौरवपूर्ण होगा। तभी से उनकी जयंती यानी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाने लगा।

राधाकृष्णन का निधन चेन्नई में 17 अप्रैल 1975 को हुआ था। 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस को चीन से लेकर, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, अल्बानिया, इंडोनेशिया, ईरान, मलयेशिया, ब्राजील और पाकिस्तान तक शामिल हैं।

टीचर डे पर भेजे ये मैसेज

1- गुरु का स्थान सबसे उंचा,

गुरु बिन कोई ना दूजा

गुरु करें सबकी नाव पार,

गुरु की महिमा सबसे अपार।

2- जो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,

दे सही-गलत की पहचान,

उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम।3-इन कमल चरणों में हमको स्थान दो

ले शरण अपनी हमें सम्मान दो

तुम तलक आने की हमको राह दो

ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो

4-आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,

मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू टीचर।

5-गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया

दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया

उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया

6- माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं

विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं

जिससे भी कुछ सिखा है हमने

हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

7-जीने की कला सिखाते शिक्षक

ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक

पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता

अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

8-भगवान ने दी जिंदगी

मां-बाप ने दिया प्यार

पर सिखने और पढ़ाई के लिए

ए गुरु हम हैं तेरे शुक्रगुजार

9-जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान

जो करता है वीरों का निर्माण

जो बनाता है इंसान को इंसान

ऐसे गुरु को हम करते प्रणाम

10- दिया ज्ञान का भंडार हमें

किया भविष्य के लिए तैयार हमें

है आभारी उन गुरूओं के हम

जो किया कृतज्ञ अपार हमें

11- क्या दूं गुरु-दक्षिणा,

मन ही मन मैं सोचूं

चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,

अगर जीवन भी अपना दे दूं

यह भी पढ़ें- ममता बनर्जी की सबसे बड़ी टेंशन हुई खत्म, चुनाव आयोग ने उपचुनाव का किया ऐलान

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: