INCOVACC Launch : भारत को मिला कोरोना का नया हथियार, बायोटेक ने लांच की नेजल वैक्सीन
नेशनल डेस्क : कोरोना की जारी जंग के बीच भारत को शक्तिशाली मिला हैं । गणतन्त्र दिवस के मौके नेजल वैक्सीन लॉन्च की गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आज दोपहर को नेजल वैक्सीन लांच किया है। इस ख़ास मौके पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, कंपनी ने आगामी दिसंबर 2022 में बताया था कि, ”वह अपनी इंट्रानेजल वैक्सीन सरकार को 325 रुपये प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों को 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से बेंचेगी।”
आपको बता दे की, INCOVACC वैक्सीन को कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ आपस में मिलकर बनाया है। नाक से ली जाने वाली इस वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर भारत में लगाया जा रहा है।
Happy Republic Day…. #republicday2023 #BharatBiotech #republicdayindia #RepublicDay #RepublicDayCelebrations #26january #intranasalvaccine #iNCOVACC #india #nation pic.twitter.com/8Jr1vqo64m
— BharatBiotech (@BharatBiotech) January 26, 2023