
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए कर्नाटक सरकार अलर्ट, जारी किए ये दिशानिर्देश
कर्नाटक । विश्व भर में तेजी से फैल थे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने अब हमारे देश मे दस्तक दे दी है। जिसके चलते पुडुचेरी सरकार ने ओमिक्रॉन से बचाव के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके चलते केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। बीते शनिवार को पुडुचेरी सरकार ने निर्देश जारी किए है। जिसमें कहा गया है कि, पुडुचेरी पब्लिक हेल्थ एक्ट 1973 के मुताबिक, सभी लोगों को वैक्सीन डोज लगवाना होगा। इस आदेश को न मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
शनिवार को पुडुचेरी में कोरोना के इतने मामले आये सामने
पुडुचेरी में बीते शनिवार को कोविड – 19 के 28 नए केस दर्ज किए गए। जिसके बाद देश मे कोरोन संक्रमितों की संख्या 1,29,056 हो गई। संक्रमण से एक और मरीज की मौत हुई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,875 हो गई।
कर्नाटक सरकार ने जारी किए निर्देश
ओमिक्रॉन के खतरे को मद्देनजर रखते हुए कर्नाटक सरकार ने भी सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसके चलते मॉल, सिनेमाघरों में जाने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों के अभिभावकों के लिए ये भी यह नियम लागू होगा।