यात्रियों की समस्या को देखते हुए छोटे वाहनों के लिए खोला गया चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय मार्ग
चंपावत। उत्तराखंड में बारिश की वजह से प्रभावित सड़क परिवहन को लगभग एक हफ्ते से बाद चम्पावत – टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को छोटे वाहनों के लिए फिलहाल आज खोल दिया गया है। हालांकि की आवाजाही शुरू होने अभी थोड़ा समय लगेगा ।
अभी भी जारी है भूस्खलन
स्वाला और धौना में अभी भी पहाड़ियों से मलबा और पत्थर का गिरना जारी है। उम्मीद है यह मार्ग फिर से बंद करा जा सकता है। लोगों ने भी पुलिस प्रशासन से अपील की है कि सुरक्षा का ख्याल रखते हुए यात्रा कराए। अमोड़ी में धसी सड़क को सही करने का कार्य शुरू हो गया है।
बड़े वाहनों के शुरू होते मिलेगी इस समस्या से राहत
टनकपुर से स्वाला तक वाहनों की आवाजाही शुरू होते ही सड़को पर वाहनो से जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। बताया जा रहा है बड़े वाहनों के चलते ही इस समस्या से निजात मिल जाएगा। एनएच के ईई विवेक सक्सेना ने बताया कि, ” स्वाला और धौन के बीच समय-समय पर मलबा और पत्थर गिर रहे हैं। मंगलवार की सुबह सात बजे से छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन बड़े वाहनों के लिए रोड दुरूस्त नहीं हो पाई है। देर शाम तक बड़े वाहन भी चलने शुरू हो जाएंगे।”