
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए वैक्सीनेशन को यहाँ उमड़ी भीड़
जमशेदपुर। ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए लोगों कोरोना का एक बार फिर से डर साफ देखा जा सकता है। जिसके चलते राजस्थान के जमशेदपुर जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों का तांता लगा दिखाई दे रहा है। आज जिले के सदर अस्पताल में वैक्सीन सेंटर खुलने से पहले लोगों की लंबी लाइन लग गई थी। स्वास्थ्य कर्मचारियों और होमगार्ड के जवानों ने वैक्सीन के लिए महिला और पुरुष की अलग- अलग लाइन लगवाई।
इसमें से ज्यादातर लोग परसुडीह, सुंदरनगर और बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र के रहने वाले है। जानकारी के मुताबिक किसी समस्या के चलते जिले में शनिवार को वैक्सीनेशन का काम के नहीं हुआ था। इससे भी रविवार को कार्यालय एवं विभिन्न कंपनियों में छुट्टी होने के कारण वैक्सीन सेंटर में लोगों की ज्यादा भीड़ उमड़ती है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 67 केंद्रों में वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और प्रत्येक सेंटर में टीका लगवाने वालों की भीड़ देखी गयी।