
उत्तराखंड में 77.66 लाख से मतदाताओं की संख्या पहुँची सवा लाख , जानिए कब होगी अंतिम सूची जारी
उत्तराखंड । उत्तराखंड में इस वर्ष तकरीबन सवा लाख मतदाता बढ़ गए है। एक नंवबर को निर्वाचन आयोग, ताजा पुनरीक्षण अभियान के बाद आगामी वोटर लिस्ट जारी करेगा। विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में इन दिनों निर्वाचन आयोग प्रदेश में वोटर लिस्ट अपडेशन का विशेष अभियान शुरू किया गया है।
डोर – टू – डोर चलाया जा रहा मतदाता सत्यापन अभियान
इस अभियान के तहत डोर – टू – डोर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कराया जा रहा है। अब यह प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ताजा पुनरीक्षण में मतदाता सूची सवा लाख नए नाम शामिल हुए है। जनवरी में यह पसंख्या 79.66 लाख थी जो अब बढ़कर 80.90 लाख हो गई है। इसके अलावा करीब 80 हजार सैन्य मतदाता भी हैं।
22 जनवरी को जारी होगी अंतिम लिस्ट
जानकारी के मुताबिक , मैदानी जिलों इस वर्ष मतदाता की संख्या ज्यादा बढ़ी है, जब की अभी आयोग ने जिला मतदाता संख्या की सूची जारी नहीं की है। बताया जा रहा है अंतिम वोटर सूची एक नवम्बर को जारी की जाएंगी। इस के लिए मतदाता पंजीकरण के लिए राज्य में विशेष कैप की व्यवस्था की गई है। अंतिम वोटर सूची 22 जनवरी को जारी होगी, इसी के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।