![](/wp-content/uploads/2022/03/images-79.jpeg)
India Rise Special
इस तरह से सिरसा वासियों को मिलेगा जलभराव से निजात, जानिए कैसे ?
सिरसा। सिरसा में बारिश के समय जलभराव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर मार्केटिंग बोर्ड ने बरसात के दौरान मंडी में आई उपज को खराब होने से बचाने के लिए अब जलभराव वाले स्थानों को ऊंचा करने का निर्णय लिया है। इसके लिए टेंडर लगा दिए हैं।15 दिन में टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अप्रैल के फसली सीजन के बाद से सिरसा तथा रोड़ी में काम शुरू होगा। इन दोनों स्थानों पर अलग-अलग टेंडर लगाए जायेगें।
अधिकारी के अनुसार
सिरसा व रोड़ी मंडी में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। अप्रैल के सीजन के बाद काम शुरू हो जाएगा और दोनों ही जगह पानी निकासी का भी उचित प्रबंध किया जा रहा है। मंडी की समस्या के समाधान के लिए पहले ही प्रोजेक्ट भेजा गया था जिसे स्वीकार कर टेंडर लगाए गए हैं।
—-विजेंद्र शर्मा, कार्यकारी अभियंता, मार्केटिंग बोर्ड