उत्तराखंड के इस जिले में जंगली मशरूम खाने से हुई तीन लोगों की मौत
उत्तराखंड : टिहरी जिले के अंतर्गत प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से तीन लोगों की मौत की खबर मिली है। मरने वालों में दादा, दादी और उनकी पोती है।
इन तीनो को जंगली मशरूम खाने के बाद बीमार होने पर एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया था। ये सभी 16 अगस्त को यहां भर्ती हुए थे। आज उपचार के दौरान इनकी मौत की खबर मिली।
मरने वालों के नाम सलोनी सेमवाल (13 वर्ष), दादा सुंदरलाल सेमवाल (62 वर्ष), दादी विमला देवी (56 वर्ष) बताये जा रहे है। ये लोग सुकरी गांव प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल निवासी थे।
क्षेत्रीय भाषा में चुंई कहलाये जाने वाले जंगली मशरूम खाने से तीनों बेहद बीमार पड़ गए थे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश के आइसीयू में इनका उपचार चल रहा था।
पुलिस चौकी एम्स के प्रभारी शिवराम द्वारा जानकारी दी गई कि इन लोगों के परिजन भी यहीं मौजूद है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
12 अगस्त को इन सभी के द्वारा रात्रि भोजन में जंगली मशरूम खाया गया था। तबियत ख़राब होने पर पहले इन्हे यहीं अस्पताल में भर्ती किया गया। बाद में हालत नाजुक होने पर एम्स भेज दिया गया। जहां तीनों की मौत हो गई।
ये भी पढ़े :- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से समाज के हर वर्ग को होगा फायदा : मोहनन