India Rise Special
जमीन दिलाने के नाम पर महिला से इतने लाख रुपयों की ठगी
उत्तराखंड। किशनपुर में बहादराबाद की निवासी महिला से जमीन दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। महिला से जमीन दिलाने के नाम पर ऋषिकेश के वनखण्डी निवासी दंपत्ति समेत चार लोगों ने महिला से 61 लाख रुपये की ठगी की है। रकम वापस मांगने पर आरोपियों ने महिला के साथ गाली – गलौच के साथ मारपीट की है। इतना ही नहीं आरोपियों ने महिला को जान से मारने की भी धमकी दी है।
विवाद होने पर आरोपियों ने एग्रीमेंट भी फाड़ने की कोशिश की है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ऋषिकेश निवासी पति-पत्नी समेत चारों लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी एवं मारपीट कर जान से मारने धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।