स्टेम सेल थेरेपी मामले में हैलट अस्पताल प्रदेश का पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज
हैलट अस्पताल प्रदेश का पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज
कानपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर उपाधि हाथ लगी है। कानपुर का हैलट अस्पताल प्रदेश का पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज बन गया है। हैलट अस्पताल स्टेम सेल थेरेपी से लाइलाज रोगों का इलाज करने वाला पहला मेडिकल कॉलेज बना। स्टेम सेल थेरेपी के उद्घाटन के अवसर पर गुमटी के रहने वाले सेलिब्रेट पैल्सी थेरेपी दी गई। नाटो ने बताया कि इस थेरेपी में 40 मिनट का समय लगा यह थेरेपी विशेषज्ञ डॉक्टर बीएस राजपूत ने की। मेडिकल कॉलेज के प्रचार ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्टेम सेल थेरेपी का पहला केस है।
गौरतलब है कि जिस व्यक्ति को यांत्रिकी दी गई वाह पैदाइशी सेरेब्रल पाल्सी का शिकार है उसे दौरे पड़ते हैं इस दौरान बैठ नहीं पाता था पखाना व पेशाब का पता नहीं चलता था। डॉक्टर ने बताया कि स्टेम सेल थेरेपी रोगी के मस्तक तक पहुंच जाती है जैसे क्षतिग्रस्त को शिकायत दुरुस्त होने लगती है।
इन रोगों को दी जाएगी थेरेपी
डॉक्टर ने बताया कि स्टेम सेल थेरेपी जिन रोगों में कारगर होगी उनमें ऑटिज्म मांस पेशियों की डिस्ट्रॉफी स्पाइनल कॉर्ड की चोट और वह रोगी जिनकी चोट 100 दिन से अधिक के बाद भी ठीक नहीं हुई उन लोगों को स्ट्रिपी के जरिए इलाज दिया जाएगा।