
कॉलेज ने पांच MBBS छात्रों को किया निष्कासित, पढ़ें पूरी ख़बर
कॉलेज प्रशासन में मचा हड़कप
देहरादून के पटेलनगर स्थित राजकीय दून मेडिकल कॉलेज MBBS के छात्र से रैगिंग का मामला सामने आने के बाद, अब पांच छात्रों को छात्रावास से निष्कासित कर दिया गया है। रविवार को कॉलेज ने पांच MBBS छात्रों को छात्रावास से किया निष्कासित। हालांकि जांच अभी जारी है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/big-speed-to-achieve-the-target-of-vaccination-campaign/
बता दें कि कुछ दिन पहले किसी ने प्राचार्य को गुमनाम पत्र लिखकर इस बारे में शिकायत कर दी थी। साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी प्रति दी गई थी जिसके बाद से कॉलेज प्रशासन में भी खलबली मची हुई है। इस बाबत प्राचार्य ने जांच कमेटी गठित कर गोपनीय जांच शुरू कर दी थी।
कॉलेज के सूत्रों के अनुसार, किसी छात्र ने प्राचार्य को शिकायती पत्र भेजकर एवं ई-मेल के जरिए भी वरिष्ठ छात्रों द्वारा रैगिंग किए जाने की शिकायत की। प्राचार्य डॉ. सयाना द्वारा जांच कमेटी गठित कर गोपनीय तरीके से मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कमेटी में शामिल अधिकारियों ने मामले की तह तक जाने के लिए सभी छात्रों से भी पूछताछ की गई है।
सूत्रों का कहना है कि मामले को शुल्क घटाने को लेकर चल रहे MBBS छात्रों के आंदोलन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें यह बात सामने आई है कि जूनियर खंड के छात्रों को जबरन इस आंदोलन में शामिल होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।