सिरसा में छात्र के तिलक लगाने पर मचा बवाल, टीचर ने छात्र को क्लास से निकाला बाहर, जानिए क्या है पूरा मामला?
हरियाणा में सिरसा के एक निजी स्कूल में एक छात्र के तिलक लगाकर आने पर उसे टीचर ने क्लास से बाहर निकाल दिया। इससे छात्र के अभिभावक सहित ब्राह्मण समाज के लोग भड़क गए। विवाद बढ़ता देख टीचर ने स्कूल प्रबंधन के सामने माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं छात्र के अभिभावक ने बच्चे के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है।
दरअसल एक निजी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र अंतरिक्ष शर्मा 18 अप्रैल को स्कूल में पहुंचा। कक्षा में प्रवेश के बाद अध्यापक ने छात्र को कक्षा से बाहर जाने के लिए कहा और माथे पर लगे तिलक को मिटाने के बाद कक्षा में आने के लिए कह दिया। छात्र ने यह बात अपने अभिभावकों को बताई, जिसके बाद छात्र फिर से 20 अप्रैल को स्कूल में पहुंचा तो एक फिर से अध्यापक ने छात्र को तिलक मिटाने के लिए दबाव दिया।
जिसके बाद छात्र ने तिलक तो मिटा दिया, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी अभिभावकों को लगी तो उन्होंने ब्राह्मण समाज के लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद छात्र के माता-पिता और ब्राह्मण समाज के लोग स्कूल पहुंचे। और उन्होंने ये मामला प्रबंधन के सामने रखा। स्कूल की बदनामी के डर से अभिभावकों और समाज के पदाधिकारियों से बातचीत कर मामले को रफा-दफा करने की गुहार लगाई। इसके बाद अध्यापक ने बाकायदा मानसिक तनाव का हवाला देते हुए, भविष्य में यह गलती दोबारा न दोहराने की बात कहते हुए माफी मांगी।