सिरसा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सचिवालय के सामने शुरू किया धरना प्रदर्शन, जानिए क्या है मांग
सिरसा । हरियाणा के सिरसा में अपनी मांगों को लेकर आँगबाड़ी कार्यकत्रियां लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन में जिले भर की आँगबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल है। आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन के बैनर तले सुबह 11 बजे के करीब सभी आंगनबाड़ीकार्यकत्रियां इकठ्ठे हुई। यूनियन की जिला प्रधान कृष्णा दहिया ने कहा कि, “सरकार वर्करों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसके कारण वर्करों को हड़ताल करनी पड़ रही है। यूनियनों की संयुक्त तालमेल कमेटी ने 22 नवंबर को सरकार व विभाग की निदेशिका को मांगों के समाधान के बारे में आंदोलन व हड़ताल का नोटिस भेजा था। इसके बाद भी अभी तक मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।”
वर्करों ने कहा हमें मिले सरकारी कर्मचारियों का दर्जा
वही यूनियन की जिला उपप्रधान वीरोरानी, शुकंतला व शरदा ने बोलते हुए कहा कि, “वर्करों की मांग है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन आंगनबाड़ी वर्करों को 24 हजार रुपये व हेल्परों को 16 हजार रुपये दिया जाए। 2018 में की गई घोषणाओं को लागू करते हुए मंहगाई भत्ते की तमाम किस्त मानदेय में जोड़कर की जाए। मंहगाई भत्ते का बकाया एरियर भी तुरंत दिया जाए।”
इसके आगे बोलते हुए उन्हें कहा कि, “विभाग द्वारा बिना मोबाइल फोन दिए व अन्य संसाधन दिए वर्कर्स से आनलाइन का काम ना करवाया जाए। क्योंकि इससे वर्करों को काफी दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि वर्करों की मांग जल्द से जल्द पूरी की जाए। जिससे वर्करों को परेशानी न झेलनी पड़े। वर्करों की मांग जब तक पूरी नहीं होगी। तब तक आंदोलन जारी रहेगा।”