रोहतक में बेखौफ चोरों ने कपड़ा व्यापारी के घर से उड़ायी सोने – चांदी के जेवर और नगदी
रोहतक । रोहतक के किला मुहल्ला में कपड़ा व्यापारी के घर का ताला तोड़ चोरों ने नकदी और कार काफ़ी सामान पर हाथ साफ किया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है, जिससे चोरों का पता चल सके।
किला मुहल्ला का रहने वाला राजेश सुनेजा ने बताया कि, ” वह कपड़े का कारोबार करता है। वह लुधियाना माल लेने गया हुआ था। परिवार के अन्य सदस्य गांधी कैंप में किसी काम से चले गए। घर पर कोई नहीं था। इसी दौरान किसी ने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। देर रात जब वह लाैटे तो मकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने बैड के गद्ददे के नीचे रखे 50 हजार रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर रखे थे। आसपास के लोगों से इस बारे में जानकारी ली, लेकिन किसी को भी चोरी की घटना का पता नहीं था।”
सूचना मिलने पर पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। फिलहाल शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।