
राजस्थान में बीते 24 घंटों के अंदर 127 लोगों की मौत, 7680 नए मामले दर्ज
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान ( In Rajasthan ) सरकार के लगाया गया लॉकडाउन अब सफल होता नजर आ रहा है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को जो मामले दर्ज किए गए हैं उनके अनुसार मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है दरअसल पिछले 24 घंटों में राजस्थान के अंदर 7680 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 1 दिन पहले यह आंकड़ा 9000 से भी अधिक था इस तरह गुरुवार को कुरौना से 127 लोगों की मौत हो गई जबकि 1 दिन पहले 1 3 9 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई थी।

क्या है राजधानी के हाल ?
वहीं अगर कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से राजधानी जयपुर की बात की जाए तू गुरुवार को 1517 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज पाए गए जबकि 21 मरीजों की मौत हो गई है इसी तरह जोधपुर में 601 मामले पाए गए।
राजस्थान में कोरोना की स्थिति
जयपुर में 1517 कोरोना पॉजिटिव मिले जबकि 21 मरीजों की मौत हुई है।
इसी तरह जोधपुर में 601
बीकानेर में 453
सीकर और कोटा में 427 और उदयपुर में 401 नये कोविड पॉजिटिव मिले हैं।