नैनीताल में तड़के मौसम ने ली करवट, गरज के साथ तेज बारिश होने से लोगों ने ली राहत की सांस
उत्तराखंड : उत्तराखंड(Uttarakhand) के जिला नैनीताल(Nainital) में आज तड़के मौसम ने करवट ली है, सुबह से ही गरज के साथ तेज बारिश ने प्रदेशवासियों ने राहत की सांस ली है. वही प्रदेश के पहाड़ी इलाको में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में उमस से राहत मिली है। सोमवार सुबह से हल्द्वानी समेत पूरे नैनीताल जिले में काली घटाओं का डेरा है।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा पर नहीं थम रहा यात्रियों के उपर का संकट, केदारनाथ में हार्ट अटैक से दो श्रद्धालुओं की हुई मौत
हल्द्वानी(Haldwani) में बीते रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा। वही मुक्तेश्वर में 4.5 मिमी, नैनीताल में 1.0 मिमी, ज्योलीकोट में 0.5 मिमी बारिश हुई। कुमाऊं(Haldwani) में सर्वाधिक 42.5 मिमी बारिश डीडीहाट में दर्ज की गई। बागेश्वर में 11.5 मिमी, अल्मोड़ा में 3.0 मिमी, बाजपुर में 6.0 मिमी बारिश हुई। बारिश की वजह से हल्द्वानी के तापमान में 4.5 डिग्री की कमी दर्ज की गई। रविवार का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री रहा। पंतनगर का तापमान 3.1 डिग्री कम होकर 35.2 डिग्री पर आ गया।
ये भी पढ़े :- केदारनाथ धाम मार्ग पर जमा हुआ कचरा, विशेषज्ञों ने जताई चिंता
मौसम विज्ञान केंद्र (meteorological center) के निदेशक बिक्रम सिंह(Bikram Singh) ने बताया कि, ”सोमवार को कुमाऊं मंडल के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछार पडऩे की संभावना है। नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं पर भारी बारिश होने व तेज अंधड़ चलने की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।”
कुमाऊं के प्रमुख स्थानों का तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
हल्द्वानी 33.7 25.6
पंतनगर 35.2 25.6
मुक्तेश्वर 23.6 13.9
नैनीताल 22.7 15.3
अल्मोड़ा 30.5 16.5
बागेश्वर 33.0 20.2
चम्पावत 24.2 14.6
पिथौरागढ़ 27.9 16.1