Lifestyle
मानसून में कपड़ों से आने लगती है बदबू तो जानें ये खास ट्रिक
कपड़े सूखें रहेंगे और इनमें से भी काफी अच्छी खुशबू आती है और ये कपड़े भी इन्फेक्शन फ्री रहते हैं।
बरसात के मौसम में कपड़े सुखाने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। चाहें कपड़े सूखी जगह पर ही क्यों ना सुखाएं, लेकिन कपड़ों में सीलन जैसी महक आने लगती है। अगर ऐसे कपड़े सूख भी जाएं तब भी इन कपड़ों में से महक आनी नहीं छूटती है। इस कपड़ों को दोबारा पहन पाना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी कुछ ट्रिक्स जिससे बारिश के मौसम में भी आपके कपड़े सूखें रहेंगे और इनमें से भी काफी अच्छी खुशबू आती है और ये कपड़े भी इन्फेक्शन फ्री रहते हैं।
नींबू के रस से दूर होगी बदबू
मानसून के मौसम में कपड़ों में नमी आ जाती है और इस नमी के चलते कपड़ों में से बदबू भी आने लगती है। ये बदबू इतनी आसानी से नहीं जाती है। इसलिए कपड़े धोते समय आप पानी में नींबू डाल दें। इससे कपड़ों में बदबू नहीं आती है।
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बरसात में कपड़े धोते समय भी कपड़ों में से बदबू आने लगती है और ये बदबू इतनी आसानी से भी नहीं जाती है इसलिए कपड़े धोते समय वॉशिंग पाउडर के साथ ही बेकिंग सोडा डालें। इससे कपड़ों में नमी की बदबू नहीं आती है।
एक जगह ना रखें कपड़े
बारिश के मौसम में कपड़ों को एक जगह ना रखें। इससे कपड़ों में बदबू आ जाती है। मानसून के मौसम में कपड़ों को अलग अलग रखें।