कुरुक्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने दिन – दहाड़े बैक से पेंशन लेकर लौट रही महिला का छीना पर्स
कुरुक्षेत्र। हरियाणा में बेखौफ बदमाशों कहर जारी है। जिसके चलते एक बार फिर लुटपाट का मामला सामने आया है। कुरुक्षेत्र के पिहोवा शहर थाना पुलिस के अंतर्गत कारपोरेशन बैंक से पेंशन निकल कर एक बुजुर्ग महिला घर को लौट रही थीं । तभी बाइक ओर सवार कुछ युवको ने महिला के हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए।महिला के पर्स में एक मोबाइल फोन व 2500 रुपये नकद थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला परमिंद्र कौर ने पिहोवा शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, ” वह मंगलवार को सुबह 11 बजे कारपोरेशन बैंक से अपनी पेंशन निकलवाने के लिए गई थी। जब वह वापस बाजार जाते समय उसके लड़के का फोन आया। वह अपने लड़के से बात कर रही थी कि उसी समय पीछे से दो अज्ञात युवक आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया है। आरोपितों ने उसके हाथ में पकड़े काले रंग के लिफाफे को भी छीन लिया। जिसमें उसकी पेंशन के 2500 रुपये थे। आरोपित मौके से फरार हो गए। ”