Uttar Pradesh

कानपुर देहात में महंगाई और एमएसपी को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

कानपुर देहात में सपा कार्यकर्ताओं ने ब्लाक व तहसील स्तर पर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, किसानों को गन्ने का बकाया भुगतान, डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम जैसी मांगों को लेकर किया गया।

कानपुर। कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील में सपा कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार, किसानों की बदहाल हालत, रोजगार, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, महिला के साथ होने वाले अपराध जैसे 16 सूत्री मांगों को लेकर नायब तहसीलदार संजय को ज्ञापन सौंपा। महेश शुक्ला , इंजीनियर सौरभ सिंह और अंकित यादव ने कहा कि पंचायत चुनावों में सरकार ने तानाशाही कर अराजकता की हदें पार कर दी हैं।

विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के साथ दोहरा व्यवहार किया गया है। किसानों का मित्र होने का दावा करने वाली सरकार ही किसानों की खराब स्थिति की जिम्मेदार है। रसूलाबाद में भी सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम अंजू वर्मा को अपना ज्ञापन सौंपा। सपा नेताओं के प्रदर्शन के दौरान सपाई तीन गुटों में बंटे दिखे। जिसमे पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेश यादव, नीलम कठेरिया, आलोक रतन यादव, विजय गुप्ता वहा मौजूद रहे। डेरापुर में मिथलेश कटियार, सतीश नारायण यादव, राम सिंह, डा. गोविद यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

शिवली में विधानसभा के अध्यक्ष बलवान सिंह यादव, सपा नेता नीरज सिंह गौर के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया। एसडीएम मैथा राम शिरोमणि को दिए गए अपने ज्ञापन के द्वारा सपा ने किसानों के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया।

इसके साथ ही मंहगाई, एमएसपी, बदहाल स्वास्थ्य सेवा सहित दूसरी समस्याओं पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस दौरान अमित पाल, भरत सिंह सेंगर, इरफान खान, रामजी मिश्रा, बीके अवस्थी, राजू सिंह, शैलेंद्र सिंह शामिल रहे। सिकंदरा तहसील सभागार में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम रमेश चंद्र यादव को अपना ज्ञापन सौंपा। जिला उपाध्यक्ष तुलाराम वर्मा, कबीरुल हसन, राजनरायण सिंह, हर्ष कटियार, मनोज यादव, पवन कटियार, अनुज कटियार शामिल रहे।

सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित विषय में अपना ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजय प्रकाश तिवारी व सीओ प्रभात कुमार को सौंपा। इस दौरान नरेन्द्र पाल सिंह, अरुण यादव, करुणाशंकर दिवाकर, दिलीप यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, भारत सिंह यादव, महाराज सिंह यादव, दिनेश सचान, धर्म सिंह यादव, अमित यादव, नसरीन अख्तर, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, विशाल चतुर्वेदी, सुरेंद्र पाल सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : घुमारवीं-सरकाघाट नेशनल हाईवे पर ट्रक-कार की भिड़ंत में चालक की मौत

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: