
हरियाणा में भीषण गर्मी की वजह से बढ़ी मरीजों की संख्या, संसाधनों की कमी की वजह से लोगों को हो रही दिक्कतें
हिसार। हरियाणा(Haryana) के जिला हिसार के सरकारी अस्पताल(government hospital) में इलाज कराने पहुंची गर्भवती महिलाएओं को गर्मी में उचित संसाधन नहीं मिलने की वजह से दिक्कतों का सामना कर रही है. इससे पहले सरकारी अस्पताल में गायनी वार्ड में पुराने दवाओं के काउंटर के सामने था . वहां गर्भवती महिलाओं के लिए बैठने का भी उचित प्रबंध था और इमारत की चारों तरफ दीवार होने से गर्मी से बचाव के लिए गर्भवती महिलाओं के लिए बैठने का भी उचित प्रबंध था, वहां गर्मी से बचाव के लिए पंखे आदि का भी उचित प्रबंध किया गया था।लेकिन इधर छह माह पहले महिला वार्ड को पुराने वार्ड से बदलकर पीछे की तरफ शुरु किया गया। इस स्थान पर उपचार के लिए अस्पताल आई महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर गर्मी से बचाव के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े :- कुछ यूँ गुजरा जेल में नवजोत सिंह सिद्धू का पहला दिन
इतनी महिलाए करती है चेकअप
गर्भवती महिलाएं उल्टी, दस्त, पेट दर्द, खून की कमी संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल पहुंचती है। लेकिन गर्मी में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करने पर खून की कमी वाली और बीमार महिलाएं चक्कर खाकर गिर रही है। यहां करीब 200 महिलाएं प्रतिदिन चेकअप के लिए आती है। ऐसे में लंबे इंतजार के दौरान अधिक गर्मी के कारण बाहर शेड के नीचे बैठी गर्भवती महिलाओं के लिए पंखे, कूलर अथवा एसी का प्रबंध नहीं है।
ये भी पढ़े :- डीजीपी ने ट्वीट किया कि पंजाब पुलिस ने लुधियाना कोर्ट बम ब्लास्ट के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
अस्पताल प्रबन्धन से उठी संसाधनों की मांग
इन सभी दिक्कतों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन से मांग भी की है कि यहां पर कूलर आदि का प्रबंध किया जाएं, लेकिन महिलाओं के लिए गर्मी से बचाव का प्रबंध नहीं किया गया। वहीं नागरिक अस्पताल में पीने के पानी की समस्या थी। हालांकि नागरिक अस्पताल के अंदर एक और वाटर कूलर लगने से अब अस्पताल में तीन और सीएमओ कार्यालय के बाहर एक वाटर कूलर लगने से पानी की समस्या का कुछ हद तक समाधान हुआ है। हालांकि वाटर कूलर से खारे पानी की शिकायतें लगातार आ रही है।