![](/wp-content/uploads/2022/04/IMG_20220403_121859.jpg)
India Rise Special
उत्तराखंड के हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से 78 लोग हुए फूड प्वाइजनिंग का शिकार, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
हरिद्वार। उत्तराखंड के जिला हरिद्वार में नवरात्रि के पहले दिन कुट्टू का आटे का सेवन करने से लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। कुट्टू का आटे का सेवन करने वाले सभी लोगों में फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत सामने आई है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 78 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है। पिछले साल की तुलना में इस साल फूड प्वॉइजनिंग के कम मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही श्यामपुर गांव के पास भी परिचालक लोग भी कट्टू के आटे का सेवन करने की वजह से फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ चंदन मिश्रा ने बताया कि, ” मरीजों को उपचार देना शुरू कर दिया गया है। कुछ की हालात ज्यादा खराब है। समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिससे मरीजों को जल्द राहत मिल सकेगी।”