फिरोजाबाद में डेंगू की कहर से 32 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत, सीएम योगी ने पीड़ितों के परिजनों से की मुलाकात
वायरल बुखार, डेंगू तथा मलेरिया की चपेट में फिरोजाबाद के अधिकतर क्षेत्र आ गए है। बच्चे सैकड़ों की संख्या में प्रभावित हुए है। बच्चों का वार्ड भरने के बाद कोविड के लिए बनाए गए वार्ड में पीड़ित बच्चों को भर्ती किया जा रहा है।
फिरोजाबाद : वायरल फीवर और डेंगू कहर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में फैला हुआ है। यहां 32 बच्चों सहित 39 लोगों की बीते 10 दिनों में मौत हुई है। सीएम योगी सोमवार को फिरोजाबाद दौरे पर थे, वहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों (बच्चों) के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की। फिर यहां से मथुरा के लिए सीएम योगी निकल गए।
जारी कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 12 बजे सीएम योगी लखनऊ में अपने सरकारी निवास 5-कालिदास मार्ग से निकले। हेलीकॉप्टर से उसके बाद फिरोजाबाद 1 बजकर 10 मिनट पर पहुंचे। सीएम योगी यहां से मेडिकल कॉलेज गए तथा भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात की। स्वास्थ्य सुविधाओं का भी सीएम ने निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज में सीएम योगी 15 मिनट तक रहे।
मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि 32 बच्चों की मौत इस वायरल में हुई है तथा 7 वयस्कों की मौत हुई है। मेडिकल कॉलेज का मैंने निरीक्षण किया है। मैं यहां सुदामा नगर आया हूं। पीड़ितों के परिवार से मिला हूं। पूरी तरह से इसमें जांच की जाएगी की डेंगू से मौत हुई है या फिर अन्य कारण है। ढिलाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।
वायरल बुखार, डेंगू तथा मलेरिया की चपेट में फिरोजाबाद के अधिकतर क्षेत्र आ गए है। बच्चे सैकड़ों की संख्या में प्रभावित हुए है। बच्चों का वार्ड भरने के बाद कोविड के लिए बनाए गए वार्ड में पीड़ित बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। बच्चों की मौतों का सिलसिला यहां थम नहीं रहा है। 6 नई मौतें रविवार को भी हुई है।
रविवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि लोगों द्वारा यह अफवाह उड़ाई जा रही हैं कि कोरोना की तीसरी लहर के कारण बच्चों की मौत हुई है। जो पूरी तरह से गलत है। यह कोरोना की तीसरी लहर नहीं है। बारिश में जलभराव से डेंगू तथा कई तरह के मच्छर पैदा हो गए हैं। जिसके कारण ज्यादातर बच्चे इसका शिकार हो गया हैं।
तेज बुखार का कहर यूपी के कासगंज में भी देखने को मिला। तेज बुखार से यहां तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत कासगंज के पटियाली में हो गई, वहीं बुखार से भरगैन में बुखार से एक महिला की मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। अभी तक कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला। मौत के कारण की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी री-रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन