
दिल्ली में एक छात्र का टीचर को हॉट बोलना पड़ा भारी, जान देकर चुकाई कीमत, जानिए पूरा मामला
दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली(Delhi) के करावल नगर इलाके में आठवीं कक्षा के छात्र अभिषेक(14) ने स्कूल से घर आकर फांसी लगा कर जान देने का मामला सामने आया है। मृतक छात्र के परिजनों ने स्कूल के टीचर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। छात्र के परिजनों ने बताया की , स्कूल के एक अन्य छात्र ने आरोप लगाया था कि अभिषेक ने स्कूल की एक महिला टीचर को हॉट बोला है। इस बात पर उसे और परिवार को स्कूल बुलाकर धमकाया गया। जबरन अभिषेक को टीसी काटने की बात की गई। यह भी कहा गया कि इसके बाद उसका दाखिला अब किसी स्कूल में नहीं होगा। इसके बाद छात्र घर पहुंचा और उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।
ये भी पढ़े :- मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किए श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन
पिता ने दी ये जानकारी
मृतक छात्र के पिता अशोक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ”तीन जून को अभिषेक स्कूल से एक कॉल आई। अभिषेक की शिकायत करते हुए टीचर ने परिवार को स्कूल आकर मिलने के लिए कहा। सुबह 9.00 बजे कॉल आई। 10 बजे अभिषेक अपने भाई विवेक के साथ स्कूल पहुंच गया। आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक ने विवेक को बताया कि अभिषेक ने स्कूल की महिला शिक्षक के अपशब्द कहते हुए हॉट कहा है।
ये भी पढ़े :- बाड़मेर में डंपर और बाइक की भयंकर भिड़न्त, मौके पर दो युवकों की हुई मौत
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस
आरोप लगाकर टीचर ने पहले अभिषेक के भाई से माफीनामा लिखवाया। इसके बाद अभिषेक का नाम काटकर उसकी टीसी देने की बात की। टीचर ने यह भी कहा कि नाम कटने के बाद आगे उसका दाखिला भी कहीं नहीं होगा। इसके बाद विवेक और अभिषेक घर आ गए। घर पहुंचकर अभिषेक ने खाना-पीना किया। इसके बाद वह दूसरी मंजिल स्थित अपने कमरे में पहुंचा। कुछ ही देर बाद अभिषेक को चुन्नी के सहारे अलमारी के पाइप से लटका देखा गया। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। फिलहाल जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले की जांच करवाने की बात कर रहे हैं।