![](/wp-content/uploads/2022/05/trrrr.png)
बिहार में बारिश और आंधी में गंगा नदी के तेज बहाव में बही बालू भरी तीन नाव, हादसे में 27 लोगों की हुई मौत
बिहार : भारत के कई राज्यों में अभी भारी बारिश का कहर जारी है। इस दौरान खबर आ रही है कि बिहार में तेज आंधी के कारण गंगा
नदी में बालु से लदी तीन नावें पलट गई, इसमें 27 लोगों की मौत हो गई। नाव पर सवार मजदूर तैर कर बाहर आ गये हैं. दरअसल, नाव रतन टोला में बालू लोड कर पहले जा सोनपुर की ओर जा रही थी. इसी बीच मौसम बदला और तेज आंधी के कारण गंगा में बवंडर मच गया. जब तक नाव को उससे दूर किया जाता गंगा पलट गयी. हालांकि नाव पर सवार दर्जनों मजदूर जान बचाने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़े :- पटना में राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई की छापेमारी, लालू की बेटी रोहिणी ने किया ट्वीट कर दी जानकारी
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
मौसम विभाग ने वैसे पटना समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी जा थी. अगले दो से तीन घंटे में तेज बारिश और वज्रपात को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पटना, वैशाली, लखीसराय, बांका, पूर्वी चंपारण, जमुई, मुंगेर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पश्चिम चंपारण, गया, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, सिवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, जहानाबाद, भोजपुर, अरवल जिले के जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की बात कही गयी थी.