India Rise Special

बिहार में बारिश ने खेला मौत का तांडव, आकाशीय बिजली गिरने से इतने लोगों की गई जान

बिहार : मानसून के आने से बारिश हुई जिससे आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली। लेकिन ये बारिश बिहार में आफत बनकर बरसी। दरअसल बिहार में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के चलते 22 लोगों की मौत हो गई।

राज्य के पूर्वी चंपारण जिले में चार, भोजपुर में तीन तो सारण में पांच, पश्चिम चंपारण और अररिया में दो-दो, बांका और मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति, बक्सर और नवादा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं आज यूपी के कई जिलों में मानसून दस्तक दे सकता है। साथ ही मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश के आसार हैं।

ये भी पढ़े :- उदयपुर हत्याकांड : एनआईए टीम करेगी मामले की जांच, जानिए किस एंगल से हो सकती है पड़ताल?

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें आज़मगढ़, गाजीपुर, गोंडा, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर, कौशाम्बी, कुशीनगर, गोरखपुर, चंदौली, जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, बस्ती, बांदा, बलिया, बहराइच, बलरामपुर, मिर्जापुर, लखीमपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, सीतापुर, सुल्तानपुर के आसपास के इलाके शामिल हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 24 घंटे में बादल छाए रहेंगे और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। अधिकतम पारा 42 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। 29 से 30 जून के बीच दक्षिणी राजस्थान के रास्ते मानसून प्रवेश करेगा। वहीं बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवा प्रदेश की ओर बढ़ने से राजस्थान में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को 15 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में अति भारी बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़े :- नुपुर शर्मा समर्थक कन्हैया लाल की हत्या के बाद भाजपा पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी …

29 जून से एक जुलाई तक कुछ स्थानों जैसे अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, दौसा, कोटा, टोंक, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 24 घंटों में राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा संभाग में बारिश के दौर की संभावना जताई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: